प्रभास की 'सलार 2' की शूटिंग में एक और रोड़ा!

Prabhas की Salaar के दूसरे पार्ट का इंतज़ार पब्लिक बेसब्री से कर रही है. कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि इसकी शूटिंग इस साल के अंत से शुरू हो जाएगी. मगर अब रिपोर्ट्स हैं कि 'सलार पार्ट 2' की शूटिंग में रोड़ा लग गया है. जिसकी वजह से इस साल तो फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकेगी.


दरअसल कुछ दिनों पहले Mythri Movie Makers ने Jr NTR के साथ एक फिल्म अनाउंस की. इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे Prashanth Neel. इसे उनका बहुत महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अब इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद खबरें हैं कि 'सलार 2' की शूटिंग कुछ दिनों के लिए और आगे खिसक जाएगी.

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक और कारण है जिसकी वजह से 'सलार 2' की शूटिंग में देरी हो सकती है. दरअसल Kalki 2898 AD की सक्सेस के बाद प्रभास ने बहुत सारी फिल्में साइन कर ली हैं. जिसमें हॉरर-कॉमेडी फिल्म The Raja Saab का नाम शामिल है. पिक्चर का फर्स्ट लुक पिछले दिनों शेयर किया गया था. इस फिल्म में तगड़े VFX का इस्तेमाल किया जाना है. जिसकी शूटिंग रुक-रुक कर की जा रही है. प्रभास का शूटिंग शेड्यूल इन दिनों बेहद टाइट है. जिसकी वजह से भी 'सलार 2' की शूटिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बैक टू बैक शूटिंग वाले फॉर्मुले पर चलते हुए प्रभास 'द राजा साब' के बाद संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' पर काम चालू करेंगे. जिसमें उनका रोल एक पुलिस वाले का होगा. जब तक 'स्पिरिट' बनेगी तब तक प्रशांत नील, जूनियर एनटीआर वाली फिल्म पर काम पूरा कर लेंगे. इसके बाद जाकर ही प्रभास और प्रशांत 'सलार 2' पर काम शुरू कर पाएंगे.


ख़ैर, 'सलार 2' या 'स्पिरिट' की शूटिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि 'स्पिरिट' की शूटिंग खत्म करने के बाद ही वो रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल पार्क' की शूटिंग चालू करेंगे. 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने