Kalki Box Office: अमिताभ की 'कल्कि 2898 एडी' ने 30वें दिन दे दी धाकड़ फिल्म 'जवान' को पछाड़, इतने करोड़ से आगे

कहानी 'कल्कि 2898 एडी' ने इस साल बॉक्स ऑफिस की लाज बचा ली है। फिल्म ने पहले दिन से लेकर अब तक जमकर कमाई की है और फाइनली 30वें दिन इसने पिछले साल की टॉप फिल्म 'जवान' को भी पछाड़ दे दी है। जानें शुक्रवार को कितनी हुई फिल्म की कमाई।

नाग अश्विन और साई माधव बुर्रा की लिखी कहानी 'कल्कि 2898 एडी' ने अकेले ही इस साल बॉक्स ऑफिस पर सारी कसर निकाल ली है। अमिताभ बच्चन , कमल हासन , दीपिका पादुकोण , प्रभास , राजेंद्र प्रसाद , शोभना , शाश्वत चटर्जी और दिशा पाटनी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को 6000 साल पुरानी महाभारत की कहानी से जोड़ा गया है। ये कहानी अभी से करीब 800 साल बाद की कहानी है, जो दुनिया के आखिरी शहर काशी की है। फिल्म का सबसे अहम हिस्सा है द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का किरदार, जिनपर पूरी की पूरी कहानी रची गई है, जिन्हें कृष्ण ने अनंत काल तक धरती पर जीवित रहने का श्राप देकर छोड़ दिया था। वैसे फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लीड हीरो प्रभास यानी भैरव बताए गए हैं। ये पूरी फिल्म अपने विजन, वीएफएक्स और किरदारों की बदौलत एक अलग दुनिया में लेकर जाती है। फिल्म को जहां सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर कमाल दिखा चुकी है। आइए जानते हैं 30 दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई की है।




sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने अपने 5वें शुक्रवार यानी 30वें दिन करीब 1.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं ठीक इतने ही दिन में ये फिल्म 'जवान' से पिछड़ गई है। 'कल्कि 2898 एडी' ने 30 दिनों में कुल मिलाकर 625.1 करोड़ की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। वहीं फिल्म 'जवान' ने पांचवें शुक्रवार को यानी 30वें दिन 1.14 करोड़ की कमाई की थी और कुल मिलाकर ये 618.67 करोड़ रुपये रही थी।


वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 1015.00 करोड़ की कमाई की

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें को प्रभास और अमिताभ की इस फिल्म ने दुनिया भर में 1015.00 करोड़ की कमाई की है। विदेश में फिल्म ने अब तक 272.60 करोड़ की कमाई की है।



'कल्कि 2898 एडी' की कहानी आखिरी एक घंटे में सबसे मजबूत

फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की असली कहानी शुरू होती है फिल्म खत्म होने से ठीक एक घंटे पहले और आखिरी पलों में ये फिल्म जिनम तारों को जोड़ती है उससे साफ है कि फिल्म का अगला पार्ट इस फिल्म से अधिक कमाल होगा। ऐसा ही कुछ जैसा 'बाहुबली 2' के साथ हुआ था। हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी लोगों को ऐसा लगा है कि प्रभास के किरदार के साथ सही न्याय नहीं किया गया, लेकिन हो सकता है कि अगली फिल्म में उनके इस किरदार के लिए ये सब जरूरी हो।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने