मैंने शाहरुख को हेलीकॉप्टर से लटका दिया था, 'जवान'-पठान के एक्शन प्रभावशाली नहीं लगे"
Shah Rukh Khan की फिल्म Main Hoon Na के एक्शन डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने फिल्म में शाहरुख से रियल एक्शन करवाया था. मगर Pathaan-Jawan में सबकुछ हरे परदे पर शूट किया गया.
Shah Rukh Khan की Main Hoon Na की रिलीज़ को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म को Farah Khan ने डायरेक्ट किया था. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. शाहरुख ने इस फिल्म में खूब सारा एक्शन किया था. इन एक्शन सीक्वेंसेज़ को Allan Ameen ने कोरियोग्राफ किया था. फिल्म की रिलीज़ के 20 साल पूरे होने पर उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है. साथ ही बताया कि उन्होंने शाहरुख को ‘मैं हूं ना’ में रियल एक्शन करवाया था. जैसे हेलीकॉप्टर से लटकना हो या फिर रिक्शे वाला सीक्वेंस. मगर Jawan और Pathan में VFX की मदद से एक्शन सीक्वेंस बनाए गए. इसलिए वो उतने प्रभावशाली नहीं लगे.
एलन ने बॉलीवुड हंगामा से बात की है. इसमें उन्होंने ‘मैं हूं ना’ के क्लाइमैक्स सीन को सबसे चुनौतीपूर्ण सीन बताया. जिसमें शाहरुख का किरदार राम बिल्डिंग पर भागता है और उसके पीछे बम विस्फोट होता है. इस सीन के बारे में बात करते हुए एलन ने बताया,
"हमने पहले शाहरुख को दौड़ाया, फिर हमने विस्फोट किया. इसके बाद दोनों ही सीन को पोस्ट प्रोडक्शन में एक साथ मिलाया (मर्ज किया). किसी भी विस्फोट के दौरान वहां आप एक्टर को नहीं रख सकते. टीम को इसे अच्छी तरह से डिज़ाइन करना होता है."