priya gill :- जोश फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस इसमें लुक देखकर लोग हुए गए हैरान 2024 में वाक्य जबरदस्त दिखती है 🤯 ||
प्रिया गिल जो कि कई सारे बॉलीवुड के बड़े-बड़े चित्र के साथ काम कर चुकी है जो की काफी अनुभव एक्ट्रेस मान जाती है बॉलीवुड में उनकी कई सारी चंद फिल्में ऐसी है जो की सक्सेसफुल साबित रही लेकिन उनकी कई सारी फिल्में ऐसी भी है जिनके दौरान को डिमोटिवेट हुआ पड़ा जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड करियर बीच में छोड़ दिया था उनके सबसे जबरदस्त फिल्म रही शाहरुख खान के साथ जोश फिल्म जिसको लगभग आज 14 साल हो चुके हैं उसके बाद भी इनकी पर्सनालिटी में कोई भी डिफरेंस नहीं आया है 2024 में बैंक के पर्सनालिटी का भी दमदार दिखती है
किसी एक्टर या एक्ट्रेस को हिट होने के लिए एक मौका चाहिए होता है. फिर वो उसे किसी अच्छी फिल्म के जरिए मिले या किसी नामी स्टार के साथ काम करके मिल जाए. नाइंटीज में फिल्मी पर्दे अपनी सादगी से दिल जीतने वाली प्रिया गिल ऐसी ही एक्ट्रेस थीं. प्रिया गिल को अपने करियर में बड़े बड़े और जाने माने सितारों के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन उनका करियर संवर नहीं सका. उनकी चंद फिल्में चलीं, उसके बाद वो गुमनामी में डूबती चली गईं. अब प्रिया गिल फिल्मों से काफी दूर हो चुकी हैं. यहां तक कि वो सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव नहीं है. लेकिन उनकी जो चुनिंदा झलक नजर आती हैं, उसमें वो पहले से काफी ज्यादा स्मार्ट और कॉन्फिडेंट नजर आती हैं.
फिल्मों में आने से पहले प्रिया गिल ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत लिया था. साल 1995 में. इसके बाद इसी साल मिस इंटरनेशनल में उन्होंने भारत देश को रिप्रेजेंट भी किया था. इसके बाद साल 1996 में उन्हें फिल्मी पर्दे पर आने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म थी तेरे मेरे सपने. इस फिल्म में उनके अलावा चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी भी थे. ज्यादा बड़ी कास्ट होने के बावजूद प्रिया गिल अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं.
Tags
Enternainment