Dunki Movie Review:- यहां मूवी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गई है जिसके निर्देशक और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है इस फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल, जैसे बड़े-बड़े अभिनेताओं ने अपना रोल प्ले किया है फिल्म की स्टोरी काफी जबरदस्त थी इसमें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के मिलने को एक अजूबा मनाना गलत नहीं है लेकिन कई बार देखा गया है कि ओके मिलने से कुछ बड़ा होता है इसी प्रकार हमें डंकी मूवी देख कर ज्ञात होता है
" Dunki "मूवी की कहानी:- मूवी के माध्यम से बताया गया है कि कर युवा आना चाहते हैं वे युवक के हैं और हरियाणा से लंदन जाना चाहते हैं हम जानते हैं कि लंदन बहुत बड़ा देश है परंतु उनके पास पैसा नहीं होता है कि वह लोग लंदन जा सके जीवन में घूमने या फिर जीने के लिए पैसा बहुत ही जरूरी होता है उसी प्रकार उन लोगों को विदेश जाने के लिए पैसे की जरूरत होती है परंतु उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह विदेश जा सके वह भी लंदन बड़े शहर में उनकी कुछ मजबूरियां है जिसकी वजह से वह लंदन नहीं जा सके
इसी के चलते किंग खान शाहरुख खान की उसे स्टोरी में एंट्री होती है और वहां चारों युवक की मदद करते हैं इस फिल्म में कुछ इस प्रकार कॉमेडी होती है जैसे की सन 2014 में आई मूवी 3 ईडियट्स उसी में भी 3 ईडियट्स होते हैं जो काफी कॉमेडी करते हैं इसमें भी चारों वर्क और किंग खान शाहरुख खान सम्मिलित होते हैं जिसकी वजह से स्टोरी में ट्विस्ट आता है स्टोरी देखने लायक बन जाती है फिल्म की स्टोरी देखने लायक है और शाहरुख खान की या पहली मूवी है जो इतनी कॉमेडी मूवी है यह मूवी काफी दमदार मूवी है इसमें कॉमेडी काफी जमकर हुई है फिल्में शुरुआत में काफी ड्रामा और हंसी की एक्टिंग होती है लेकिन चारों युवक और शाहरुख खान का मजाक बनकर रह जाता हैराजकुमार हिरानी को मजबूत कहानियों के लिए पहचाना जाता है. डंकी में भी इमिग्रेशन का मसला लेकर आए और बताया कि किस तरह लोग बिना वीजा के भी विदेश जाने के लिए तैयार रहते हैं. इसमें शाहरुख खान को लाए तो सही लेकिन उन्हें फिल्म में हावी नहीं होने दिया. इस तरह शाहरुख खान ने जान तो लगाई लेकिन राजकुमार हिरानी ने उन्हें आगे आने ही नहीं दिया और कमजोर कहानी देकर उनके साथ नाइंसाफी. तापसी पन्नू भी निराश करती हैं. बोमन ईरानी काफी बोरिंग हो जाते हैं. अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर के कई सीन यादगार है. मूवी में एक्टिंग और डायलॉग को देखकर लगता है कि इस बार शाहरुख खान के डायलॉग में कुछ खास दम नहीं है जिस प्रकार से पहले की तरह शाहरुख खान के डायलॉग हिट होते हैं उसे तरह इस बार कुछ नहीं दिखा कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो बात यह है कि पठान और 2023 में सबसे ज्यादा हिट होने वाली मूवी पठान और जवान जैसी क्रश इस मूवी में नहीं है जो क्रेज और फैन फॉलोइंग शाहरुख खान पठान मूवी और जवान मूवी में बनाए थे वह क्रेज और को फैन फॉलोइंग इस मूवी में नहीं बना सकते सन 2023 में आई पठान और जवान मूवी में शाहरुख खान ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है अलग ही पहचान बनाई इसका सीधा प्रभाव राजकुमार ईरानी पर पड़ता है इस फिल्म के निर्देशक और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ही है हो सकता है है इस फिल्म को देखकर शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के फैंस को निराशा मिले क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख खान की एक्टिंग और डायलॉग बाजी कही दूसरे मूवी के उपलक्ष में काफी कम है
Tags
Dunki movie
dunki Movie collection
dunki Movie Download
dunki Movie Release Date
Dunki movie review
Dunki movie review 2023